ऐसा क्यों -परिचय
हिन्दू-संस्कृति बहुत विलक्षण है। इसमें छोटी-से-छोटी अथवा बड़ी-से-बड़ी प्रत्येक बात का धर्म के साथ सम्बन्ध है. और धर्म का सम्बन्ध कल्याण के साथ है। हिन्दूधर्म में जो-जो नियम बताये गये हैं वे सब-के-सब नियम मनुष्य के कल्याण के साथ सम्बन्ध रखते हैं। इसलिए हिन्दू धर्म के किसी नियम का त्याग करना वास्तव में अपने कल्याण का त्याग करना है.
धर्म के इन नियमों में हमें कई तरह की शंकाएँ होती है. और जब तक मन में शंका रहती है हम उसे अपना नहीं सकते.और जब हमें उस नियम का रहस्य पता चल जाता है. तो उसके प्रभाव को भी जानने लगते है. तब वैसा करने में हमें कोई परेशानी नहीं होती और न ही मन में कोई शंका रहती है. राधा रानी जी की कृपा से इसी तरह के कुछ धार्मिक नियमो का रहस्य लिखने की हमारी छोटी सी कोशिश है.आशा है आप सभी भक्तो को पसंद आएगी.उसमे जो भी त्रुटि हो उसके लिए क्षमा प्रार्थी है.
"जय जय श्री राधे "
|
- * ऐसा क्यों -परिचय
- * सिर पर शिखा का क्या महत्व है ?
- * 108 की संख्या का महत्व ही क्यों ?
- * जप में माला का क्या महत्व है ?
- * चरणामृत का क्या महत्व है?
- * ललाट पर तिलक का क्या महत्व है
- * स्वास्तिक का महत्व
- * सूर्य को अर्ध्य क्यों दिया जाता है ?
- * पूजन कार्यों में नारियल महत्व क्यों है ?
- * कौन से पुष्प, किस देवता को चढाते है ?
- * पूजन में आरती का क्या विधान है ?
- * किस देवता की, कितनी परिक्रमा करे ?
- * पूजा में नैवेध और प्रसाद का महत्व
- ऐसे करे दंडवत प्रणाम
- एकादशी के दिन चावल क्यों नहीं खाते
- क्यों लगाते है मंदिरो में घंटा ?
- धार्मिक कार्यों में मौलि क्यों बांधते हैं?
- सूर्य-चन्द्र ग्रहण के समय भोजन क्यों वर्जित है ?
- यज्ञोपवीत (जनेऊ) क्यों धारण किया जाता है ?
- पीपल के वृक्ष की पूजा क्यों करते हैं?
- घर के मंदिर में देवताओ की कितनी प्रतिमाएँ हो ?
- हम क्यों करते है चरण स्पर्श ?
- दक्षिण दिशा में पैर करके क्यों नहीं सोना चाहिये ?
- देव मूर्तियों का विसर्जन क्यों ?
- क्यों नहीं खाना चाहिये परान्न ?
- शिव पूजा में बेलपत्र की महिमा
- चिता की भस्म क्यों लगाते है भगवान शिव
- क्यों है भगवान शिव के तीन नेत्र
- नंदी की स्थापना गर्भ-गृह के बाहर क्यों?
- आरती में शंख क्यों बजाते है ?
- हवन क्यों करते है
- क्यों लगाते है छप्पन भोग?
- पूजा में इस तरह के बर्तनों का प्रयोग करे
- क्या अगरबत्ती का उपयोग करना चाहिये ?
- पूजन करते समय दीपक क्यों जलाया जाता है?
- कीर्तन करते समय ताली का इतना महत्व क्यों है
- हाथ से ही खाना क्यों खाना चाहिये?
- घर में कुत्ता क्यों नहीं पालना चाहिये ?
You are free to use any content from here.